दिल्ली। अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रानावत एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनकी भिड़ंत कांग्रेस सांसद से हो गई है।

पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू से इस बार ये अदाकारा भिड़ गई। दरअसल, कंगना किसानों के आंदोलन को लेकर लगातार हमले कर रही हैं। इसी मुद्दे पर उनकी पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ से ट्विटर पर लड़ाई हो गई। कंगना ने अपनी बात रखते हुए सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के ट्वीट का सहारा लिया और बिट्टू के ट्वीट को रिट्वीट कर दिलजीत पर निशाना साधा थाl जिसके बाद कांग्रेस सांसद ने कंगना रानावत पर तीखा हमला किया।

दरअसल, रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से दिलजीत दोसांज और अन्य छह लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की थी, जो खालिस्तान की मांग कर रहे थे l बिट्टू के ट्वीट को कोट करते हुए कंगना ने लिखा था, ‘यह पंजाब के रूलिंग पार्टी के नेता है, जो इन आतंकियों की पोल खोल रहे हैl करण जोहर के चापलूसों के बारे में वे लोग यह बात कहते है और बाकी आतंकी जो देश के टुकड़े चाहते है दादी को बिना मतलब बीच में लाकर अपना एजेंडा चला रहे हैंl टुकड़े-टुकड़े गैंग शर्म करोl कंगना के ट्वीट के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने उन्हें चेतावनी देते हुए लिखा कि हमारे आंतरिक मसलों को इससे बाहर रखोl इसके साथ ही उन्होंने कंगना रानावत को हिमाचल की सड़ी हुई सेब कहते हुए इससे दूर रहने की चेतावनी दे डाली।