नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट पर मनीष तिवारी ने जमकर हमला बोला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मनीष तिवारी ने चिंता जाहिए करते हुए और सिद्धू का नाम लिए बिना कहा कि जिन्हें विवाद सुलझाने का जिम्मा दिया गया था, उन्हें पंजाब की समझ ही नहीं है. मनीष तिवारी का इशारा अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच के विवाद को लेकर था.
सिद्धू ने अपना वीडियो किया ट्वीट – ‘हक और सच की लड़ाई है, आखिरी दम तक लड़ूंगा’
पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता नहीं होनी चाहिए- मनीष तिवारी
मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता नहीं होनी चाहिए, ये बहुत गंभीर बात है और इससे पाकिस्तान काफी खुश होगा. पंजाब सीमावर्ती राज्य है, जिसका बॉर्डर पाकिस्तान से लगता है. उन्होंने कहा कि पूरे मसले को बुरी तरह हैंडल किया गया और वहां जो कुछ भी हो रहा है, वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस वक्त पंजाब का ताना-बाना काफी तना हुआ है. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस को सीनियर नेताओं और सांसदों से बात करनी चाहिए. बता दें कि मनीष तिवारी पंजाब से ही कांग्रेस सांसद हैं.
India Extends Ban on Scheduled International Flights till October 31st
इधर पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की पहली प्रतिक्रिया आई. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि ये हक और सच की लड़ाई है, जिसे मैं आखिरी दम तक लड़ूंगा. सिद्धू ने कहा कि मैं पंजाब के एजेंडे की लड़ाई लड़ता रहूंगा और नैतिकता से कोई समझौता नहीं करूंगा.
https://twitter.com/sherryontopp/status/1443082640689545216
18,870 Infections Logged; Tamil Nadu and Mizoram Record Drastic Surge
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें