चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि ये हक और सच की लड़ाई है, जिसे मैं आखिरी दम तक लड़ूंगा. सिद्धू ने कहा कि मैं पंजाब के एजेंडे की लड़ाई लड़ता रहूंगा और नैतिकता से कोई समझौता नहीं करूंगा.

 

मैं पंजाब के हर मसले का समाधान चाहता हूं- सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वे आलाकमान को गुमराह नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि ये मेरी निजी लड़ाई नहीं है, मैं स्वार्थ के लिए नहीं लड़ रहा. मैं पंजाब के हर मसले का समाधान चाहता हूं और सिस्टम की गड़बड़ी आज भी बर्दाश्त नहीं कर सकता. सिद्धू ने कहा कि वे पंजाब के बेहतरी चाहते हैं और उसके लिए लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे पंजाब के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं, लेकिन दागी नेताओं और अफसरों को फिर से नहीं ला सकते.

सिद्धू के समर्थन एक मंत्री समेत 3 का इस्तीफा, कैप्टन ने बताया ड्रामा

 

इधर पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के मंगलवार को इस्तीफा देने के साथ ही राज्य में सियासी भूचाल आ गया. इधर उनके समर्थन में पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल ने भी इस्तीफा दे दिया. सिद्धू के इस्तीफे करीब तीन घंटे बाद कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी मंत्री पद छोड़ दिया. सुल्ताना ने मंगलवार को ही मंत्री पद संभाला था. शाम सवा सात बजे पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगेंद्र ढींगरा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उधर सिद्धू का इस्तीफा फिलहाल आलाकमान ने मंजूर नहीं किया है.

CM SS Chauhan Felicitates State’s Tokyo Returned Hockey Players

 

कैप्टन ने इस्तीफे को बताया ड्रामा

 

इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह का बयान आया था. कैप्टन अमिरंदर सिंह सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि मैंने कहा था कि वो स्थिर आदमी नहीं हैं. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फिट नहीं हैं. उन्होंने सिद्धू के समर्थन में हो रहे इस्तीफे को ड्रामा बताया.