Congress Campaign Video: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक वीडियो डालकर बीजेपी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तंज किया है। राहुल ने लिखा है ‘वो 10 साल से ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ से मिले ‘नोटों की गिनती’ कर रहे हैं, हम ‘जातिगत गिनती’ से देश का X-Ray कर, हर वर्ग की न्यायपूर्ण हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे।
वीडियो में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के रुप में कालाकारों को दिखाया गया है, जो चुनाव प्रचार के लिए लोगों के बीच जाते हैं। इस दौरान लोगों के द्वारा उन्हें कुर्सी बैठने के लिए दी जाती है।
इस पर पीएम के रोल में नजर आने वाला शख्स कहता है- गिनती तो करो। फिर लोगों की तरफ से जवाब दिया जाता है, वही तो, अंकल गिनती तो करो। वीडियो में कांग्रेस ने जातिगत गिनती की बात की है, जो राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में भी लिखा है. साथ ही पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भी जातिगत जनगणना करने का वादा किया है।
कार डीलरों के साथ हैवानियत, नग्न कर प्राइवेट पार्ट में दिए बिजली के झटके, Video वायरल
1951 में हुई थी जातिगत जनगणना
बता दें कि आजादी के बाद 1951 में जब पहली जनगणना हुई तो इसमें जातिगत आंकड़ों को सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तक सीमित कर दिया गया था। इसके बाद साल 1961, 1971, 1981, 1991, 2001 और 2011 में जो भी जनगणना हुई, उसमें भी सरकार ने जातिगत जनगणना से दूरी बनाए रखी। यह भी कहा गया कि डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते साल 2011 में जो आखिरी जनगणना हुई थी, उसमें जातिगत आंकड़े भी दर्ज किये गए थे, लेकिन यह डाटा सार्वजनिक नहीं किया गया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक