![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बालकृष्ण अग्रवाल. गौरेला. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कमलेश्वर पटेल ने ‘जोगी के मांद’ में घुसकर अजीत जोगी को नालायक बताया है. कमलेश्वर पटेल कांग्रेस के स्वाभिमान यात्रा में शामिल होने मरवाही के धनौली और तेंदूमुड़ा पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से कहा कि मरवाही के लोगों ने जोगी को जिन उम्मीदों को लेकर चुना था वो नालायक निकल गये और अब मरवाही को छोड़कर प्रदेश में घूम-घूमकर शपथपत्र बांटते फिर रहे हैं. जबकि मरवाही इलाके में तमाम प्रकार की समस्याएं व्याप्त हैं और लोग हलकान हैं.
कमलेश्वर पटेल ने आगे कहा कि आगामी चुनाव में प्रदेश में सर्वमान्य जनप्रतिनिधियों नेताओं और जनता के बीच मिलनसार शख्स को ही टिकट दिया जायेगा. कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिसकी शुरूआत में चरणदास महंत, रामदयाल उईके सहित प्रदेश कांग्रेस के आला नेता शामिल हुये थे. अब कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय सचिव भी इस यात्रा में शामिल हुये. वहीं स्वाभिमान यात्रा का जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने स्वागत किया.