रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का नाम भी अब तय हो गया है. विश्वस्त सूत्रों से पता चल रहा है कि कल कई दौर की चर्चाओं के बाद नाम तय हुआ है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जल्द ही करेगी. सबकी निगाहें दिल्ली आलाकमान की ओर लगी हुई हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को बनाया है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने रविवार को उनके नाम का ऐलान किया. अब वे आज अपना पर्चा दाखिल करेंगी. नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है.