रायपुर। कांग्रेस विधायक सियाराम कौशिक पर अगले कुछ दिनों में निलंबन का गाज गिरने वाला है। आज कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें निलंबित करने नोटिस जारी कर दिया। पार्टी की ओर जारी किए गए नोटिस में उनसे पूछा गया है कि पार्टी के विपरीत जाकर विधानसभा में बयान देने पर क्यों ना उन्हें निलंबित कर दिया जाय। गौरतलब है कि 2 अगस्त को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इस्तीफे की मांग कर रहे थे सियाराम पार्टी से अलग बयान दे रहे थे। इससे नाराज कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने कहा पहले उन्हें शोकॉज नोटिस जारी कर हैं , उनका जवाब संतोषप्रद नहीं मिला तो उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया जाएगा।

आपको बता दे कि इससे पहले पार्टी विरोधी गतिविधयों के चलते आरके राय को निलंबित और अमित जोगी को निष्कासित किया जा चुका है।

 

नोटिस जारी किया गया।