राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। बिहार में नई सरकार के गठन पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने टिप्पणी की है. कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार की सरकार ऐसे बदली है, जैसे विदेश में लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं. अब इस पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज करते हुए बयान को महिलाओं का अपमान बताया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने किया महिलाओं का अपमान- कांग्रेस

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड वाला गलत बयान दिया है. यह महिलाओं का अपमान है. कैलाश विजयवर्गीय महिलाओं से माफी मांगे.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेल में मनाई कृष्ण जन्माष्टमी: कैदियों की एक महीने की सजा माफ करने, एंबुलेंस और डबल स्टोरी बिल्डिंग बनाने की घोषणा

गर्लफ्रेंड अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती है कैलाश

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कल मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि जिस दिन बिहार की सरकार बदली मैं विदेश में था. उन्होंने कहा कि अमेरिका में लोग बोले कि ऐसा तो हमारे यहां होता है. गर्लफ्रेंड अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती है. ऐसे ही ही नीतिश जी ने नया साथ चुन लिया.

बीजेपी के नए संसदीय बोर्ड पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान: बोले- यह पार्टी में सामान्य प्रक्रिया, शिवराज के नेतृत्व में ही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बॉयफ्रेंड बदलने वाली लड़कियों से की नीतिश की तुलना

बिहार में महागठबंधन

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी और अब लालू यादव की पार्टी राजद के साथ मिलकर सरकार बनाई है. इस महागठबंधन सरकार में कुल 7 छोटी-बड़ी पार्टियां शामिल हैं. इस सरकार में नीतीश सीएम बने हैं. जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम हैं. सरकार में कुल 31 मंत्री बनाए गए हैं. जिसकी शपथ भी ले ली गई है. नीतीश की इस नई सरकार का 24 अगस्त को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus