लोकेश साहू,धमतरी। नगर निगम धमतरी में कांग्रेस ने पूरी तरह से कब्जा जमा लिया है. वोटिंग के दौरान दोनों तरफ से काफी क्रॉस वोटिंग भी हुई है. जिसका खामियाजा बीजेपी को उठाना पड़ा है. धमतरी में पहली बार कांग्रेस का महापौर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह चुना गया है.
धमतरी नगर निगम की कुल 40 वोट में से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय देवांगन को 22 वोट मिले. जबकि बीजेपी प्रत्याशी धनीराम सोनकर को 18 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के सभापति प्रत्याशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनुराग मसीह को 25 वोट मिला है. जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र शर्मा को 15 वोट मिला है.
भाजपा ने अपने पास 19 पार्षद होने का दावा किया था, लेकिन उसे उसके दावे के अनुसार भी वोट नहीं मिला. दोनों पदों के लिए जमकर क्रॉस वोटिंग हुई है. जिस वजह से बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा और कांग्रेस को इसका फायदा हुआ है. बता दें कि धमतरी नगर निगम की कुल 40 सीटों में से कांग्रेस के पास 18, भाजपा 17, अन्य 5 सीट था.