हेमंत शर्मा, रायपुर. शहर कांग्रेस द्वारा आज विधानसभा घेराव का ऐलान किया गया है. जिसे देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शन स्थल और उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने पंडरी बस स्टैंड से लेकर लोधीपारा चौक और उसके आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है. चप्पे चप्पे पर हथियारों से लैस पुलिस बल को तैनात किया गया है. अधि​कारियों की मानें तो कांग्रेस के इस आंदोलन को देखते हुए करीब 500 जवानों की तैनाती मौके पर की गई है. इसके अलावा पुलिस प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने पहली बार ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करने जा रही है.

बता दें कि चुनावी साल में अब कांग्रेस नजूल पट्टे का मुद्दा उठाकर विधानसभा का घेराव करने जा रही है. मंगलवार यानी आज के दिन शहर जिला कांग्रेस आबादी की ज़मीन में पट्टा देने समेत 9 सूत्रीय मांगो को लेकर विधानसभा की ओर कुछ ही देर में कूच करने वाले हैं.

कांग्रेस का कहना है कि सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में यह कदम उठाया जा रहा है. कांग्रेस ने राज्य सरकार से मांग की है कि सरकार गरीबों को आबादी वाली भूमि पर पट्टा दे साथ ही झुग्गी बस्तियों में अतिक्रमण के नाम पर की जा रही तोड़फोड़ को भी तत्काल बंद करे. साथ ही राशन कार्ड में बरती जा रही अनियमितता के मामले में भी सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस के इस विधानसभा घेराव के मुद्दों में पुलिसकर्मियों के परिवारों की मांग भी शामिल की है.