कुमार इंदर, जबलपुर। निकाय चुनाव की काउंटिंग से पहले कांग्रेस अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के 16 नगर निगमों में मतगणना के पहले ही अपने अपने क्षेत्र के दिग्गज तैनात किए गए है। भोपाल में दिग्विजय सिंह, इन्दौर में सुरेश पचौरी तो जबलपुर में विवेक तन्खा कमान संभालेंगे।

निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। यही कारण है कि काउंटिंग से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने-अपने दिग्गजों को सभी 16 नगर निगम में तैनात कर दिया गया है। 17 जुलाई को जिन 11 नगर निगमों में काउंटिंग होना है, उन सभी जगह पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आदेश जारी कर इन नेताओं को सभी जगह अपने अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से तैनात रहने के लिए कहा है। ताकि काउंटिंग प्रक्रिया में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो सके।

जिन 16 नगर निगम में नेताओं की ड्यूटी लगाई गई उसमें भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को तैनात किया गया है। वहीं इंदौर नगर निगम का जिम्मा सुरेश पचौरी को सौंपा गया है, जबकि जबलपुर में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा को जिम्मेदारी दी गई है। कटनी नगर निगम में पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया और तरुण भनोट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्वालियर नगर निगम की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को दी गई है, वहीं सिंगरौली नगर निगम की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को दी गई है। रतलाम नगर निगम में पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे विक्रांत भूरिया को तैनात किया गया है।

सागर नगर निगम में मुकेश नायक को तैनात किया गया है तो सतना नगर निगम में राजेंद्र कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सुखदेव फंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उज्जैन नगर निगम में पूर्व मंत्री बाला बच्चन को तैनात किया गया है,। खंडवा में अरुण यादव को जिम्मेदारी दी गई है। बुरहानपुर नगर निगम में सज्जन सिंह वर्मा की जिम्मेदारी, तो मुरैना नगर निगम में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को तैनात किया गया है। रीवा में कमलेश्वर पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि देवास में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।

यूनिवर्सिटी में छात्राओं के बीच चले लात-घूंसे और चाकूः गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने मिलकर यूनिवर्सिटी की छात्रा को पीटा, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus