बम्हनीडीह, जांजगीर. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज जांजगीर जिले के बम्हनीडीह में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग बोनस बोनस चिल्लाते रहे हैं. लेकिन आज बोनस देने निकला हूं तो कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. एक तरफ विरोध करते हैं और दूसरे तरफ सरकारी योजना का लाभ लेने में सबसे आगे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाती है. अपनी सभाओँ में भीड़ लाने के लिए राहुल गांधी को लेकर आते हैं. इन्हें बम्हनीडीह में देख लें क्या होती है सभा. विकास देखना है तो जांजगीर जिले में आकर देख लें.

मोदी सरकार के खिलाफ कई पार्टियां उसी तरह एक जुट हो गईँ हैं जैसे बाढ़ के वक्त कई प्रकार के प्राणी एक पेड़ पर चढ़ जाते हैं वैसे ही मोदी की बाढ़ में ये दल एकजुट हो गए हैं. जैसे दशनान पर भगवान राम की ही जीत हुई थी उसी तरह मोदी ही जीतेंगे.

कांग्रेस ने 60 साल में कुछ नहीं किया सिवाए नारा लगाने के , हमने गरीबों को राहत दी है. 1 रुपए किलो चावल दिया स्मार्ट कार्ड के जरिए 50 हजार तक की राशि इलाज के लिए दी जा रही है. अब तो इससे बढ़कर आयुष्मान भारत योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही प्रदेश की 10 हजार ग्राम पंचायत इंटरनेट सेवा से जुड़ जाएंगी. 50 लाख स्मारट फोन बांटने जा रही है सरकार.

मुख्यमंत्री ने कहा कल उन्होंने किसानों के लिए जो घोषणा की थी उसे एक बार फिर दोहरा रहे हैं.  डॉ. सिंह ने कहा कि किसानों को एक सिंचाई पम्प पर वर्तमान में 7500 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है। अब किसान इससे ज्यादा बिजली की खपत होने पर फ्लैट रेट में भी बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा- प्रथम सिंचाई पम्प के साथ किसानों को अपने अन्य सिंचाई पम्पों, पांच हार्स पावर से ज्यादा क्षमता के सिंचाई पम्पों पर भी, बिजली बिल का भुगतान फ्लैट रेट पर करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने सिंचाई पम्पों को बिजली कनेक्शन देने  के लिए आज से एक लाख रूपए तक के अनुदान की सुविधा फिर से प्रारंभ करने की घोषणा की। ज्ञातव्य है कि यह सुविधा कुछ समय के लिए बंद हो गई थी। प्रदेश के चार लाख से ज्यादा सिंचाई पम्प धारक किसानों को मुख्यमंत्री की घोषणा का लाभ मिलेगा . 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसानों को बोनस राशि मिलने के लिए जिले के हजारों किसानों को बधाई दी. और स्थानीय स्तर पर कई सौगातें दी इनमें पुल निर्माण और मिनी स्टेडिय निर्माण शामिल है.