शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मंत्री के बंगले में महिला की आत्महत्या के मामले उमंग सिंघार का बचाव करने के लिए अब कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है. इस संबंध में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीजीपी से मुलाकात कर कहा कि सरकार के दबाव में यह कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि कांग्रेस ने इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को निर्दोष बताया है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से मांग की है कि तथ्यों के आधार पर जांच की जाए. वहीं कांग्रेस ने कहा कि मृतिका का बेटा कह चुका है कि उमंग सिंघार पर कोई शक नहीं है. बावजूद इसके कार्रवाई की गई. कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्वमंत्री जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, पीसी शर्मा, प्रवीण पाठक, आरिफ मसूद शामिल रहे.

दरअसल कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर महिला की आत्महत्या के मामले में उनके खिलाफ सोमवार को धारा-306 यानी आत्महत्या दर्ज कर लिया गया है. सुसाइड नोट, महिला के बेटे और नौकर के बयानों के आधार पर आईपीसी की धारा-306 के तहत मामला दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से किया जवाब तलब, कहा- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के क्या हैं इंतजाम

पूरा मामला रविवार शाम का है, हरियाणा के अंबाला की रहने वाली सोनिया भारद्वाज ने पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में आत्महत्या कर ली. महिला पिछले 25 दिनों से वहां रह रही थी. जानकारी के मुताबिक वो यहां आते-जाते रहती थी. महिला ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था. घटना की जानकारी के बाद आज सोमवार को महिला की मां व बेटा अंबाला से पहुंचे थे. पुलिस ने दोनों से लंबे समय तक पूछताछ की. मृतका के बेटे आर्यन ने पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-  चिरायु अस्पताल पर हिन्दू संगठन का फूटा गुस्सा, डॉक्टर के दुर्व्यवहार को लेकर किया मौन धरना