प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता मो.अकबर ने वन मंत्री महेश गागड़ा की बात को कटाक्ष करते हुए कहा है कि टाइगर रिजर्व को निरस्त करने का अधिकार राज्य सरकार को नहीं है. इसे सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा ही निरस्त किया जा सकता है. साथ ही कांग्रेस ने आगामी 11 अप्रैल को टाइगर रिजर्व के विरोध में कवर्धा में बड़ा आन्दोलन करने का भी ऐलान किया है. जिसमें कवासी लखमा, मनोज मंडावी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल रहेंगे. हालांकि इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेष बघेल उसी दिन कांग्रेस का दूसरा कार्यक्रम होने के कारण मौजूद नहीं रहेंगे. लेकिन इन दोनों ने इस आन्दोलन को अपना पूरा समर्थन दिया है.
बता दे कि वन मंत्री महेश गागड़ा आपने एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे है.जहां वे बैगा बाहुल्य क्षेत्र ग्राम झलमला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री महेश गागड़ा ग्रामीणों को करोड़ो रूपये के विकास कार्यो की सौगात दी. इस अवसर पर सांसद अभिषेक सिंह ने ग्राम झलमला में थाना का लोकार्पण भी किया.
इस बीच सभा को संबोधित करते हुए, वन मंत्री महेश गागड़ा ने टाइगर रिजर्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बैगा आदिवासियों को बरगलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहां राज्य सरकार ने टाइगर रिजर्व को निरस्त कर दिया है, लेकिन इससे बैगा आदिवासियों को कोई नुकसान नहीं होगा. मंत्री के इस बयान का कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है.