रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया आज राजधानी पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे कल होने वाली कांग्रेस की जनाधिकार पदयात्रा में शामिल होंगे. पुनिया ने कहा कि कांग्रेस की सातवीं जनाधिकार पदयात्रा कल शिवरीनारायण से शुरू होगी. इसकी शुरुआत पीसीसी अध्यक्ष बूपेश बघेल करेंगे.
पी एल पुनिया ने कहा कि जनाधिकार पदयात्रा से कांग्रेस को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. छाया वर्मा के पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि जो विधायक दल का नेता चुना जाएगा, मुख्यमंत्री वही बनेगा.
राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की बात पर उन्होंने कहा कि पार्टी में इससे काफी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे. पुनिया ने कहा कि सोनिया गांधी का कार्यकाल भी काफी अच्छा था और अब राहुल गांधी के कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर भी पार्टी में एक नए युग की शुरुआत होगी.