रायपुर. अटल विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज धमतरी जिले के भखारा पहुंचे. यहां सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के जेल और बेल पर जमकर हमला बोला. सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांगेस विकास नाम की चीज को नहीं जानते. वो सत्ता पाने के लिए जेल और बेल का नाटक कर रही है.

जनता उसको अच्छे से समझती है कि कांग्रेस के नेता जेल क्यों जाते हैं, कोई किसानों के लिए आंदोलन करके जेल जाए, मजदूरों के लिए आंदोलन करके जेल जाए. छात्रों के लिए, गरीब आदमी के लिए जेल जाए तो समझ आती है. इनसे जेल जाने का कारण पूछो तो शर्म आती है. महिलाओं के साथ बात करना भी बूरा लगता है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष का चरित्र देखिए चुनाव जीतने के लिए सीडी लहराकर दिखाते हैं. जब सीडी मामले पर सीबीआई गिरफ्तार करती है तो वे कहते हैं कि हम बेल नहीं लेंगे. तीन दिन बाद जेल से बेल लेकर बाहर आ जाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष की ये चेहरा छत्तीसगढ़ की जनता पहचान गई है. इसको एक बार भी छत्तीसगढ़ की जनता सबक सिखा देंगी. आने वाले समय में इसको एक बार भी इनको सबक सिखाने का मौका है.

धमतरी जिला विकास में कीर्तिमान स्थापित किया

सीएम ने कहा कि आप देख सकते हैं कि मंत्री अजय चंद्राकर ने कुरूद का कैसा विकास किया है. क्षेत्र की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि आपने ऐसे सक्रिय नेता को आपने विधानसभा में पहुंचाया है. पूरे क्षेत्र में विकास की नई तस्वीर बनाने वाले कल्पनाशील नेता है, जिसने कुरूद को उस ऊंचाई पर पहुंचाया है जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है. छत्तीसगढ़ का पहला फूड पार्क जो बनने का यदि क्रेडिट किसी को जाता है तो यहां के जनता को जाता है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि अगर कहीं ओडीएफ की बात होती है तो राजिम, धमतरी, कुरूद और भखारा की होती है. पूरे देश में प्रधानमंत्री ओडीएफ करने के लिए यदि किसी क्षेत्र को चिंहाकित करते हैं तो वो धमतरी जिले का कुरूद है. प्रधानमंत्री ने इसे देश का पहला ओडीएफ घोषित किया है.

सीएम ने कहा कि एक तरफ विकास की राजनीति के तहत धमतरी में फूड पार्क बन रहा है, सड़कें बन रही हैं. धमतरी का नैरोगेज से ब्राडग्रेज हो रहा है. धमतरी से जगदलपुर तक सड़क बन रहा है. ये भारतीय जनता पार्टी की विकास की सरकार है. और दूसरे तरफ कांग्रेस ने कभी विकास नहीं किया.

धमतरी 99 प्रतिशत संस्थागत प्रसव वाला जिला

भखारा की सभा में सीएम रमन सिंह ने कहा कि धमतरी जिला छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 99 प्रतिशत संस्थागत प्रसव करने का काम किया है. इसके साथ ही इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गांवों में विद्युतीकरण का काम हुआ है. पूरे कुरुद विधानसभा में विकास के नयेनये मापदंड निर्धारित हुए हैं. कुपोषण जो किसी राज्य और जिले के लिए सबसे चुनौती होती है. कुपोषण को छत्तीसगढ़ में यदि सबसे कम है तो ये धमतरी और कुरूद क्षेत्र में है. ये अपने आप में एक नया इतिहास रचा है. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और नये-नये संस्थान खोलने का काम किया है.

भखारा को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया

भखारा की सभा को संबोधित करते हुए सीएम रमन सिंह ने कहा कि धमतरी में 15 साल का हिसाब देने आए हैं, 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ कहा पहुंचा है ये बताने के लिए आया हूं. प्रदेश की जनता ने विकास की ऊंचाई देखा है आने वाले 5 साल और अधिक काम होगा. सीएम ने कहा कि धमतरी जिले में इतना काम होने के बावजूद मंत्री अजय चंद्राकर ने और मांग रख दी है. उन्होंने कहा कि बड़े काम हो गया है, मंत्री के मांग के अनुसार भखारा को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाएगा. कुरूद में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की जाएगी. गर्मी में किसानों को रबी फसल के लिए भखारा और कुरूद को पानी दिया जाएगा.

 

1463 करोड़ 95 लाख के विकास कार्य की सौगात

धमतरी जिले के भखारा में आयोजित आमसभा में लगभग 1463 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत के 270 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. डॉ. सिंह इनमें से 1007 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत के 187 कार्यों का भूमिपूजन और 456 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत के 83 विकास कार्यों की सौगात दी.

डॉ. सिंह जिन कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें लगभग 287 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से टिकरापारा-सेजबहार-भखारा-धमतरी-कुरूद तक बनने वाली 57.32 किलोमीटर लम्बी सड़क, 282 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से नयापारा-मगरलोड-मोहंदी-भोयना तक बनने वाली 66.72 किलोमीटर लम्बी सड़क लगभग 162 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से कल्ले-हंचलपुर-कुर्रा-आमदी तक बनने वाली 37.80 किलोमीटर लम्बी सड़क, लगभग 126 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से कुरूद-मगरलोड-पाण्डुका तक बनने वाली 36.24 किलोमीटर लम्बी सड़क, लगभग 36 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से करेली बड़ी-नारी मार्ग पर महानदी पर बनने वाला उच्च स्तरीय पुल शामिल है।