रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में कई ट्रेनें रद्द की जा रही है. जिस वजह से आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके विरोध स्वरूप आज कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद सुनील सोनी के सरकारी आवास पर 130 फिट लम्बी रेल भेंट कर अपना विरोध दर्ज करने पहुंचे.

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा कि पिछले 1 साल में 26 सौ रेल रद्द की गई है. ऐसा कर केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के रेल यात्रिओं के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है. जब मन होता है ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. जिससे रेल यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की जेब में लगातार डाका डालने का काम केंद्र में बैठी मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है. कभी स्पेशल ट्रेन चला भाड़ा बढ़ने के नाम पर, कभी रेलवे प्लेटफार्म टिकट का शुल्क बढ़ाने के नाम पर छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों का शोषण किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसद तमाशबीन बनकर बैठे हैं. जबकि केंद्र में भाजपा की ही सरकार है. छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदो को यहां की आम जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. लेकिन ये लोग चुपचाप तमाशा देख रहे हैं. जिसका जवाब आम जनता इन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी.

विनोद तिवारी ने रेल रद्द होने की वजह से रेल यात्रियों को होने वाली परेशानियों के संबंध में कहा कि अगर किसी को अपने परिजनों को इलाज के लिया कहीं बाहर ले कर जाना है तो उन्हें भारी तकलीफों का सामान करना पड़ता है. रेल रद्द होने की स्थिति में मरीज को सड़क मार्ग से सफर करना पड़ रहा है. जो की बहुत तकलीफ़ दायक होता है. साथ ही अतिरिक्त भार भी वहन करना पड़ता है. गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को रेल रद्द होने से बहुत ज़्यादा तकलीफो का सामना करना पड़ता है. कोई व्यापार-व्यवसाय के संबंध में बहार जाना चाहता है, कोई परिवार के साथ शादी ब्याह दर्शन या किसी दूसरे काम के लिए रेल से यात्रा करना चाहता हो, तो इस स्थिति में उसे समस्याओं से होकर गुजरना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में भाजपा सांसदो की चुप्पी तकलीफदेह है.

विनोद तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जोन रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जोन है. इसके बाद भी केंद्र यहां की सेवाएं छीन रही है. छत्तीसगढ़ के लौह खनिज और कोयला की सप्लाई के लिए मालगाड़ियों को प्राथमिकता देने जानबूझकर सवारी गाड़ी को रोका जा रहा है जोकी छत्तीसगढ़ की जनता के अन्याय है. कांग्रेस पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेताओं ने समय-समय पर इस समस्या से केंद्र सरकार को अवगत कर समस्या का समधान करने कहा है, पर मोदी सरकार रेल को भी अपने उद्योगगपति मित्र को बेचना चाहती है. इसलिए लगातार ट्रेनो को रद्द कर रही है पर कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को आगे भी लड़ती रहेगी और इनके मंसूबो को पूरा नहीं होने देगी.

रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता कटोरा तालाब स्थित छोटा मरीन ड्राइव के पास इकट्ठा होकर 130 फिट लम्बी रेल को लेकर रायपुर सांसद सुनील सोनी के सरकारी आवास रवाना हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा के 9 सांसदो सहित रेल मंत्री स्मृति ईरानी और पीएम मोदी के मुखौटे लगाकर विरोध दर्ज किया. साथ ही केंद्र सरकार के इस रवैये का जमकर विरोध किया. रायपुर सांसद सुनील सोनी इस्तीफ़ा दो के नारे भी लगाए गए. विनोद तिवारी ने कहा की रायपुर सांसद सुनील सोनी इस मामले में पहल कर समस्या का समधान करें या अपना इस्तीफा दें. साथ ही विनोद तिवारी ने ये चेतावनी भी दी है कि अगर सांसद द्वारा इस समस्या पर सार्थक पहल कर समस्या दूर नहीं की जाती है तो जल्द उनका घेराव कर किया जाएगा.