चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को बिना इजाजत शहर में पोस्टर और बैनर लगाना भारी पड़ गया है. दरअसल राजा वडिंग के कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटों के अंदर चंडीगढ़ नगर निगम ने उन पर मोटा जुर्माना लगा दिया. चंडीगढ़ नगर निगम ने बिना इजाजत शहर में पोस्टर-बैनर लगाने को लेकर वडिंग को नोटिस भेजा है और उन पर 29,390 रुपए का जुर्माना ठोका है. ये बैनर-पोस्टर राजा वडिंग के कार्यभार संभालने की सूचना देने के लिए लगाए गए थे. बड़ी बात ये है कि पहली बार इस तरह की कार्रवाई किसी नेता पर की गई है. नगर निगम ने पहली बार किसी राजनीतिक दल के नेता पर बिना अनुमति के पोस्टर, बैनर लगाने के लिए जुर्माना ठोका है. गौरतलब है कि चंडीगढ़ में विज्ञापन नियंत्रण अधिनियम लागू है. इस अधिनियम के तहत किसी को भी बैनर और पोस्टर लगाने से पहले इजाजत लेनी होती है, लेकिन राजा वडिंग के कार्यभार संभालने के मौके पर लगाए गए पोस्टर-बैनरों के लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. इनमें से पीजीआई की ओर सेक्टर 16 के चौक पर राजा वडिंग के स्वागत के लिए कई बैनर और पोस्टर लगे थे. निगम के एंटी अतिक्रमण सेल ने इन्हें हटाया.
पंजाब के पूर्व सीएपंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी के भांजे भूपिंदर हनी की न्यायिक हिरासत 4 मई तक बढ़ी, जमानत याचिका पर सुनवाई 27 अप्रैल को
नियमों को ताक पर रखकर लगाए गए थे पोस्टर-बैनर
दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित कांग्रेस भवन में शुक्रवार को पंजाब के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का शपथ ग्रहण समारोह था. इसे लेकर उनके स्वागत के लिए नियमों को दरकिनार करते हुए पेड़ों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए थे. आयुक्त आनिंदिता मित्रा के निर्देश पर निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया. मालूम हो कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन निगम कोई कार्रवाई नहीं कर सका था. इसे लेकर कई तरह के सवाल उठे थे. चंडीगढ़ नगर निगम समेत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की भी काफी आलोचना हुई थी.
अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वडिंग ने संभाला पदभार
इधर पदभार ग्रहण करने के बाद राजा वडिंग ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए अनुशासन, समर्पण और संवाद’ जरूरी है. 3डी का मंत्र देते हुए पंजाब के पूर्व परिवहन मंत्री राजा वडिंग ने चेताया कि कांग्रेस को कमजोर करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु के साथ राज्य के कांग्रेस भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यभार संभाला. वडिंग से पहले नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष थे और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद पद से इस्तीफा दिया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक