Congress President Election News: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सस्पेंस के बीच लगभग तय है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं करेंगे. ऐसे स्पष्ट संकेत इसलिए मिल रहे हैं क्योंकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राहुल गांधी फिलहाल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में ही रहेंगे. इस दौरान वह दिल्ली नहीं आएंगे, जबकि नामांकन दाखिल करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है.
इस बीच कांग्रेस सांसद और जी23 गुट के प्रभावशाली चेहरे डॉ. शशि थरूर ने एक दिन पहले सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद खबर आई थी कि शशि थरूर खुद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं.
थरूर के प्रस्ताव पर सोनिया का जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शशि थरूर ने एक दिन पहले सोनिया गांधी के साथ बैठक में उनसे कहा था कि अगर गांधी परिवार के तीन सदस्यों में से कोई भी, यानी सोनिया गांधी खुद या राहुल गांधी या प्रियंका गांधी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करें. अगर वे ऐसा करते हैं तो वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे.
अन्यथा वह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना चाहेंगे. इसके बाद ही सोनिया गांधी ने उनसे कहा कि इस बार गांधी परिवार का कोई भी सदस्य अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा, इसलिए वह जिसे चाहें चुनाव लड़ सकें.
अशोक गहलोत के पक्ष में सोनिया गांधी
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अगर राहुल गांधी अंत तक नहीं माने तो शशि थरूर G-23 की ओर से 24 या 25 तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो देखना दिलचस्प होगा कि उनका मुकाबला किसके साथ होता है.
हाल ही में सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने को कहा था, लेकिन गहलोत ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के दोबारा अध्यक्ष पद संभालने का प्रस्ताव भी पारित किया था.
गहलोत ने रखी ये शर्त
गहलोत के करीबी सूत्रों के मुताबिक वह आखिरी वक्त तक राहुल गांधी को मनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन अगर राहुल नहीं माने तो गहलोत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गहलोत ने एक शर्त भी रखी है. सचिन पायलट नहीं बल्कि सीपी जोशी को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. CP जोशी फिलहाल राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं.
इस बीच सूत्रों से यह भी पता चला कि गहलोत नहीं तो सोनिया गांधी पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ दलित नेता सुशील कुमार शिंदे और राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाने के पक्ष में थीं.
इसे भी पढ़ें-
- टाटा मेमोरियल सेंटर और वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की पहल, देश में कैंसर उपचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए किया समझौता, मरीजों की रोगमुक्ति और देखरेख को मिलेगी नई दिशा…
- Breaking News : बदमाशों ने दिनदहाड़े ICICI बैंक में बोला धावा, 14 लाख रुपए लूटकर फरार
- बड़ी खबर: राज्य शासन आरक्षण मामले में हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में करेगी अपील
- रायपुर में झमाझम बारिश में RPF की ऑपरेशन सेवा: ट्रेन में अचानक शख्स को आया हार्ट अटैक, इमरजेंसी में एंबुलेंस के लिए हटाई गई मालगाड़ी, मरीज को पहुंचाया गया अस्पताल…
- VIDEO: ताजिया जुलूस में… हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की… सुनाई दिया भजन, मुस्लिम गायक ने गाई राम कथा, पढ़िए पूरी खबर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक