नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. 24 साल बाद हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे ने 7897 मत हासिल किए, वहीं उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर को महज 1072 मत मिले. 416 मत खारिज किए गए. Also read : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजलीकर्मियों को दिवाली पर दी बोनस की सौगात
कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद आज गांधी परिवार से इतर एक नया अध्यक्ष मिल गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को हुए चुनाव के बाद आज नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मतगणना हुई. मुकाबला में पहले ही मल्लिकार्जुन खड़गे का शशि थरूर के खिलाफ पलड़ा भारी माना जा रहा था. परिणाम भी उसी के अनुरूप आया है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से जद्दोजहद के बीच गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के अध्यक्ष बनने से इंकार करने के बाद वोटिंग की नौबत आई. 17 अक्टूबर को नए अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस मुख्यालय में हुए मतदान में कांग्रेस की वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित करीब 9500 डेलीगेट ने मतदान किया था.
Also read : BREAKING NEWS : NHM के अधिकारियों, कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा वेतन, आदेश जारी
कब-कब गैर गांधी रहा अध्यक्ष
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए थे. इस चुनाव से 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. खड़गे के पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक