कुंदन कुमार, पटना. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शनिवार (19 अप्रैल) से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे. खड़गे सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे वो सड़क मार्ग से बक्सर के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को देखते हुए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. बक्सर में वह एससी-एसटी प्रकोष्ट की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
पार्टी सम्मेलन कार्यक्रम में कल लेंगे हिस्सा
शकील अहमद खान ने बताया कि, एससी एसटी प्रकोष्ट की जनसभा को संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज रात्रि विश्राम पटना में ही होगा. पटना में कल रविवार 20 अप्रैल को बापू सभागार में पार्टी के सम्मेलन का आयोजन किया गया है. दोनों स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के स्तर पर तैयारी की जा रही है.
तेजस्वी यादव से कर सकते हैं मुलाकात
उन्होंने बताया कि, पार्टी के वरिष्ट नेताओं को टास्क सौंपा गया है. अपने बिहार दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी के नेताओं से मंत्रणा करेंगे. कल पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बाद देर शाम मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली लौट जाएंगे. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान वो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले कुछ दिनों मराहुल गांधी तीन बार बिहार का दौरा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रगान अपमान मामले में CM नीतीश को मिली बड़ी राहत, परिवार दायर करने वाले के खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें