योगेश यादव, बगीचा (जशपुर)। पत्थरगड़ी मामले में कांग्रेस की जांच दल ने अपनी जांच पूरी कर ली है. आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय टीम ने बछराव, कलिया बुटँगा और सिहारडांड का दौरा किया और लोगों से जानकारी ली.
बता दें कि जशपुर में पत्थरगड़ी के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. कांग्रेस की टीम ने गांव-गांव पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की है. कांग्रेस इस रिपोर्ट को रायपुर और दिल्ली भेजने की बात कह रही है. कांग्रेस की जांच टीम के सामने ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात रखी. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. गांव में न तो बिजली है और न तो पीने का पानी और न ही ठीक से चलने के लिए सड़क. वहीं ग्रामीणों का ये भी कहना है कि पत्थरगड़ी हम लोगों के पूर्वजों के जमाने से चलता आ रहा है. ये कोई नई बात नहीं है. पांचवीं अनुसूची में आदिवासियों को अधिकार मिला है, वही इस पत्थर में लिखा है. वहीं जब हमने कांग्रेस नेता अमरजीत भगत से पूछा कि पत्थरगड़ी सही है या गलत, तो उन्होंने भी कहा कि अभी हमलोग एक मीटिंग करके ऊपर रिपोर्ट भेजेंगे, वहीं से जानकारी दी जाएगी.