प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर. खाद की कमी और सड़क-पुल निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर आज कांग्रेसियों ने मोहला में चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक इंद्रशाह मंडावी ने भाजपा नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, चाहे भावना बोहरा हो या कोई भी हो, इनको जनता से कोई मतलब नहीं है. इनको हीरो हीरोइन बनने और रील बनाने से मतलब है.
भाजपा के मैनपाट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर को लेकर विधायक इंद्रशाह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, इधर किसान खाद के लिए मर रहे हैं और उधर ये लोग मैनपाट में डांस कर रहे हैं. इसका जवाब जनता को आने वाले चुनाव में देना है. उन्होंने कहा, 15 दिन में किसानों को अगर खाद नहीं मिला तो दोबारा चक्काजाम करेंगे, भले टीआई साहब हमें जेल भेज दे.


कांग्रेसियों ने करीब एक से डेढ़ घंटे तक स्टेट हाइवे पर चक्काजाम किया. इसके बाद सड़क-पुल निर्माण में भ्रष्टाचार और खाद-बीज की कमी पर अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन को समाप्त किया.