नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने महंगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. गुढियारी के अंबेडकर चैक में विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में महंगाई को लेकर प्रदर्शन का आज दूसरा दिन था, जिसमें कार्यकर्ताओं समेत आम जनता बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस प्रदर्शन में सिलेंडर के उपर प्रतीकात्मक शव रखकर सिलेंडर, तेल और सब्जियों के दाम को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

लगातार कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर रही है. बीते दिनों भी विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में महंगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया था. संसदीय सचिव और पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में है और हर चीजें महंगी हो गई है. हर खाने-पीने की वस्तु महंगी हो गई है. सरकार को जगाने के लिए लगातार अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे.

विकास उपाध्याय ने कहा, भारतीय जनता पार्टी चुनाव के टाइम दूसरी बात करती है और चुनाव जीतने के बाद दूसरी बातें करती है. पहले महंगाई डायन के रूप में वह बात करते थे, लेकिन अब वह महंगाई को भूल चुके हैं. लगातार जिस प्रकार से महंगाई बढ़ रही है उसको लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं और मैसेज दे रहे हैं कि केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ की आम जनता परेशान है.