जितेंद्र सिन्हा, राजिम. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का चावल खरीदने से मना कर दिया है. इससे प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजिम के बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.

धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने प्रदेश का चावल खरीदने से इनकार कर दिया. केंद्र सरकार ने कहा कि राज्य सरकार अगर बोनस देगी तो हम उनका चावल नहीं खरीदेंगे. ये केंद्र की  दोहरी रणनीति और किसानों के साथ छलावा है.

अमितेष ने कहा कि ‘इन मांगों को लेकर हम राज्यपाल के नाम राजिम एसडीएम  को ज्ञापन सौंपेंगे’. वहीं  13 नवंबर तक यह आदेश वापस नहीं लिया गया तो किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता हजारों की संख्या में दिल्ली कूच करेंगे’. वहां के जंतर मंतर में जमकर धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे. प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला प्रभारी हर्षद मेहता व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.