रायपुर। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में तेल कंपनियों ने एक ही बार में 93 रुपए का इजाफा किया है. जिसके बाद रायपुर में इसका रेट 711 रुपए प्रति सिलेंडर से बढ़कर 805 रुपए हो गया है. कीमतें 1 नवंबर से लागू हो चुकी हैं
वहीं बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर में भी साढ़े 4 रुपए की वृद्धि की गई है. अब 14.2 किलोग्राम का एक सिलेंडर 495.69 रुपए में मिलेगा.
इसे लेकर रायपुर के लोगों में भी भारी आक्रोश है. आज भनपुरी में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों और आम लोगों ने प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. उन्होंने बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने और महंगाई कम करने की मांग की.
विरोध-प्रदर्शन में युवा साहू समाज के अध्यक्ष जयंत साहू, बीरगांव के नगर निगम के सभापति योगेन्द्र सोलंकी, प्रदेश महासचिव अशरफ़ हुसैन, आकाश शर्मा, पार्षद मो रियाज़, आशीष दुबे, सुरेंद्र चौधरी, जीत सिंह, राकेश यादव, मनोज वर्मा, दलबीर सिंह, सकलेन कामदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
गौरतलब है कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 742 रुपए हो गया है. बता दें कि इससे पहले 1 अक्टूबर को भी सिलेंडर के दाम बढ़े थे और 50 रुपए उस वक्त इसकी कीमत बढ़ाई गई थी. उस समय इसकी कीमत 649 रुपए हो गई थी.
बता दें कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को हर महीने कीमत बढ़ाने को कहा है, ताकि मार्च 2018 तक सब्सिडी को खत्म किया जा सके.
जेट फ्यूल का रेट भी बढ़ा
वहीं जेट फ्यूल का रेट भी 1000 रुपए प्रति किलोलीटर से ज्यादा बढ़ गया है. दिल्ली में इसकी कीमत 54 हजार 143 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है. इसमें 1 हजार 98 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.