वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। कांग्रेस ने शुक्रवार को बिलासपुर में रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे के रामलीला मैदान में जुटे कांग्रेस नेताओं ने हाल ही में हुए रेल हादसे में घायल और मृतकों को न्याय दिलाने की मांग उठाई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हादसे में हुई मौतों की वास्तविक संख्या को प्रशासन की ओर से छुपाया जा रहा है। साथ ही मुआवजा वितरण और घायलों के इलाज में भी लापरवाही बरती गई है।

प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने, सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल और समुचित मुआवजा देने और घायलों के इलाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग रखी। धरने के बाद कांग्रेसियों ने रेलवे जीएम के कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, जिसके चलते मौके पर स्थिति तनावपूर्ण रही।

घेराव के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। भारी भीड़ और बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने रेलवे जीएम ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मृतक और घायल पीड़ितों के परिवारों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।