शिवम मिश्रा, रायपुर। रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर रायपुर में कांग्रेस ने अनूठा विरोध प्रदर्शन करते हुए चूल्हे में रोटी सेका और सब्जी बनाया. युवा नेता पंकज मिश्रा के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड चौक में केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

पंकज मिश्रा ने कहा कि गैस सिलेंडर के मूल्यों में 150 रुपए की बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस बात को लेकर आज हम सब केंद्र सरकार को जनता की तकलीफ और परेशानी बताने के लिए प्रदर्शन किया गया. एक तो देश में पहले ही बेरोजगारी और महंगाई की मार थी उसके बाद बेतहाशा गैस के मूल्य में वृद्धि हुई है. उससे जनता त्रस्त है. ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में लोगों को गैस सिलेंडर छोड़कर फिर से चूल्हा और सिगड़ी में खाना बनाने की नौबत आएगी.

इसी बात को लेकर सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्ज्वला योजना और घर-घर सिलेंडर की बात करते थे. तो ऐसे महंगे सिलेंडर का कौन सा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार उपयोग कर पाएगा. अगर गैस सिलेंडर का दाम कम नहीं हुआ तो आगे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.