शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के गरीबी खत्म करने के फैसले पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि 20-21 साल से भारतीय जनता पार्टी सरकार में है, अब तक गरीबी क्यों नहीं हटा पाए ? कहीं ऐसा तो नहीं कि बीपीएल कार्डधारियों के नाम काटकर गरीबी कम होने का दावा करने लगेंगे।
कांग्रेस MLA ने उठाए सवाल
कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने सरकार के गरीबी खत्म करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 से 21 साल से भाजपा सरकार में है। अब तक गरीबी क्यों नहीं हटी। कहीं ऐसा तो नहीं है कि बीपीएल कार्डधारियों के नाम काट दिए जाएंगे। फिर गरीबी कम होने का दावा करने लगेंगे।
ये भी पढ़ें: AAP या BJP, दिल्ली में किसकी सरकार ? MP के मंत्री ने किया बड़ा दावा, केजरीवाल को लेकर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि 20 साल तक शिवराज सिंह चौहान सरकार में रहे, वह गरीबी कम नहीं कर पाए। ऐसे में अब वर्तमान सरकार के पास ऐसी कौन सी जादू की छड़ी आ गई। वहीं शैलेंद्र पटेल ने मांग करते हुए कहा कि अगर वास्तव में सरकार गरीबी खत्म करना चाहती है, तो लोगों को रोजगार दें।
ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: 2028 तक MP से गरीबी समाप्त करने निर्णय, पुलिस बैंड के लिए नए पद स्वीकृत, सभी सरकारी भवन सोलर बिजली से होंगे रोशन
कांग्रेस कहती रही हमने कर दिखाया- बीजेपी
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें कहती रही गरीबी हटाएंगे। लेकिन कांग्रेस की प्लानिंग पूरी तरह फेल रही। हमने एक करोड़ 30 लाख गरीब कम किए। गरीबों के लिए आवास से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था की गई है।
कैबिनेट बैठक में लिया गया है ये फैसला
आपको बता दें कि बुधवार को मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। राज्य सरकार ने साल 2028 तक प्रदेश से गरीबी समाप्त करने की योजना बनाई हैं। साल 2028 तक मध्य प्रदेश से करीबी समाप्त करने का फैसला लिया गयाहै। इसके अलावा कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक