रायपुर। कथित सेक्स सीडीकांड मामले में कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने सीबीआई जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि इस मामले में बड़े लोगों को बचाने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच नहीं कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष से राजनीतिक बदलना लेने की साजिश जा रही है.

कांग्रेस ने सीएम से सवाल किया है कि क्या सीडीकांड ही सरकार का ब्रम्हास्त्र है. उन्होंने कहा कि सीडी मामले में पत्रकारों को नोटिस क्यों दिया जा रहा है. सीबीआई पत्रकारों को डराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सीबीआई की जांच निष्पक्ष नहीं हो रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि सीडी किसने बनाई इस मामले की पड़ताल क्या हो रही है.

कांग्रेस के आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीडी एक भाजपा नेता ने बनाई है. एक मंत्री की बनाई है. उन्होंने दावा किया कि इसमें कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है. विनोद वर्मा के पास से सीडी नहीं मिली है, पुलिस खुद थैले में सीडी लेकर पहुँची थी. सीबीआई जांच कैसी होती है 2जी और आदर्श घोटाला जांच से स्पष्ट हो चुकी है.

पूर्व महापौर और अधिवक्ता किरणमयी नायक ने आरोप लगाया है कि विनोद वर्मा के पास झीरमकांड की जानकारी थी. इसलिए पुलिस ने साजिश के तहत कार्रवाई की.