राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार के सुराज अभियान पर रोक लगाने की मांग की है। कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुराज अभियान पर रोक लगाने की मांग उठाई है।
कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के चार विधानसभा उपचुनाव की तिथि चुनाव आयोग ने जारी कर दी है। इसके कारण प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। बावजूद इसके मुख्यमंत्री सुराज अभियान चला रहे हैं। यह आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। यह चुनावी फायदा लेने वाला अभियान है।
इसे भी पढ़ेः श्राद्ध से सियासी निशानाः कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों का महिला कांग्रेस आज करेगी तर्पण
गुप्ता ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के जन्मदिन के नाम पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। 7अक्टूबर तक के सभी कार्यक्रम चुनावी घोषणाओं से भरे हैं। लिहाजा इनपर तुरंत लगाई जाए।
इसे भी पढ़ें ः अब डेंगू पर सियासत : कांग्रेस का आरोप – सरकार मरीज और मौत के आंकड़े छिपा रही, बीजेपी बोली- मौत पर राजनीति का काम कर रहे
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक