सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बाद अब डेंगू पर भी सियासत शुरु हो गई है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार पर आरोप डेंगू के मरीज और डेंगू से हुई मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में डेंगू कहर बरपा रहा है लेकिन सरकार जन जागरूकता अभियान नहीं चला पा रही है। डेंगू से लोगों की जान को खतरा है।

कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के ऊपर मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने न कोरोना का आंकड़ा छिपाया न डेंगू का। कांग्रेस मौत पर राजनीति करने का काम कर रही है। कांग्रेस ने झूठे शपथ पत्र भरवा कर जनता को भड़काने का काम किया है। रिपोर्ट आने के बाद और पुष्टि होने के बाद सरकार ने आंकड़े सामने रखे। बीजेपी मध्य प्रदेश की जनता को भ्रम में नहीं रखती।

आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर कोरोना के आंकड़े और उससे हुई मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें ः अब डेंगू पर सियासत : कांग्रेस का आरोप – सरकार मरीज और मौत के आंकड़े छिपा रही, बीजेपी बोली- मौत पर राजनीति का काम कर रहे