शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस ने SIR को लेकर आ रही परेशानियों की शिकायत की। साथ ही तारीख बढ़ाने की भी मांग की।
आरिफ मसूद का आरोप- अब तक 50% फॉर्म भी नहीं बंटे
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आरोप लगाया कि अब तक 50% फॉर्म भी नहीं बंटे हैं। जनता और बीएलओ दोनों को इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। गलत फॉर्म भरे जा रहे हैं। इससे पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल बना हुआ है। हमारे कई बीएलओ की इन सबके चलते मौत हो गई है। अधिकारी कमरों में बैठकर मॉनिटरिंग कर रहे, इन्हें जमीन पर उतरकर स्थिति देखना चाहिए।
जनता से की फॉर्म भरने की अपील
विधायक ने आगे बताया कि कलेक्टर को स्पष्ट बाइट जारी कर यह कहना चाहिए कि किसी भी मतदाता का नाम नहीं कटेगा, सबके फॉर्म लिए जाएंगे। हम जनता से अपील करते हैं कि वह इस प्रक्रिया में शामिल होकर अपना फॉर्म जरूर भरें, तभी हम जनता की लड़ाई लड़ पाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

