रायपुर. कांग्रेस के दो और बागी विधायको को पार्टी ने बाहर का रस्ता दिखा दिया है. जिन दो कांंग्रेसी विधायको को बाहर का रास्ता दिखा गया है. उनमें आरके राय और सियाराम कौशिक शामिल है. जिन्हे पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है. इन दोनों विधायको की बर्खास्ती के लिए अनुशासन समिति के फैसले पर कांग्रेस हाईकमान ने मुहर लगा दी है.
अजीत जोगी के समर्थक है दोनों विधायक
ये दोनों विधायक पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी के समर्थक है और जोगी के पार्टी छोड़ने के बाद से ही उनके साथ बने हुए थे.
अमित जोगी को भी पार्टी ने किया था बर्खास्त
इसके पहले कांग्रेस विधायक अजीत जोगी को भी पार्टी ने बारह का रास्ता दिखाया था. उसके बाद अब इन दोनों विधायको आरके राय और सियाराम कौशिक को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
आरके राय ने कहा –
वहीं अपने खिलाफ हुई इस कार्रवाई को लेकर विधायक आरके राय ने कहा है कि अभी मुझे फैसले की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ये फैसला आया है, तो इसका कोई अब औचित्य नहीं है. दो साल से हम जोगी के साथ हैं और हम उनके साथ ही रहेंगे. इस फैसले का कोई महत्व नहीं है. हमने दो साल पहले ही कह दिया था कि हमें कांग्रेस में काम नहीं करना. दो सला पहले ही फैसला कर लेना था. हम अब स्वतंत्र एमएलए रहेंगे.
सियाराम कौशिक ने कहा –
कांग्रेस के विरुद्ध में काम नहीं किया है. हमने सिर्फ बीजेपी के विरुद्ध काम किया है. आगे कौशिक ने कहा की इस बार अजीत जोगी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. जोगी जनाधार वाले नेता थे. तो उनके विरुद्ध कहे गए शब्द को बर्दाश्त नहीं कर सकते. इसलिए लेखराम साहू के विरुद्ध वोट नहीं किया. अब आगे सोचेंगे कि क्या करना है.