रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले कांग्रेस बड़ा दाव खेलने में लगी हुई है. कांग्रेस ने राजीव भवन में प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. जिसका शीर्षक ‘याद है न…’ के साथ कई गंभीर आरोप लगाए है. इस प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, जयवीर शेरगिल समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल है.
इस आरोप पत्र में कांग्रेस ने गरीबी, किसान आत्महत्या, बेरोजगारी, आदिवासियों पर अत्याचार, डेंगू से मौत, नसबंदी कांड, आंखफोड़वाकाण्ड, जल-जंगल-ज़मीन, सरकारी स्कूलों को बंद करने जैसे 103 बिंदु शामिल किया है. जिसके माध्यम से बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है.
पीएल पुनिया ने कहा कि पहले चरण के बाद हमें लग रहा कि जनता हमारे साथ हैं. लग रहा एक तरफा चुनाव हो रहा है. पहले चरण में हम 15 से 16 सीटों पर जीत रहे हैं. बहुत ही चौंकाने वाले परिणाम आने वाले हैं. राजनांदगांव में डॉ. रमन सिंह हार गए हैं. कांग्रेस के संगठन ने चुनाव लड़ रहा है, जनता चुनाव लड़ रही है.
सरकार ने जो वादाखिलाफी किया है जनता उस पर करारा प्रहार कर रही है. कांग्रेस ने इस बार जन घोषणा पत्र तैयार किया है. जनता के हिसाब से बनी घोषणा पत्र जनता के हितों की हैं.