भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर एमपी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. खंडवा लोकसभा सीट से राज नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जबकि जोबट से महेश पटेल और रैगांव से कल्पना वर्मा को टिकट दिया है. इस संबंध में नेशनल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक ने सूची जारी कर दी है.
इसे भी पढ़ेः जब चोरी के मुर्गे को आरोपी ने तंदूरी चिकन बनाकर किया हजम, शिकायत पर पुलिस ने 4 घंटे में राज से उठाया पर्दा
पूर्व कांग्रेस विधायक राजनारायण सिंह खंडवा के छतरपुर के मांधता विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. राजनारायण सिंह कमलनाथ के कट्टर समर्थक हैं और दो बार उन्हीं के बलबूते पर टिकट लाकर विधायक बने थे. वहीं कल्पना वर्मा सतना से जिला पंचायत सदस्य हैं, वहीं महेश पटेल अलीराजपुर के जिलाध्यक्ष हैं.
बता दें प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है. 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जबकि पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
इसे भी पढ़ेः यूपी की आग एमपी पहुंचीः प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पीएम मोदी और यूपी सीएम का फूंका पुतला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक