Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सत्ता में वापसी करने कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए शनिवार शाम अपने स्टार प्रचारकों को लिस्ट जारी की. स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. कांग्रेस के ये 40 कद्दावर नेता दिल्ली में प्रचार करते नजर आएंगे. लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल-प्रियंका का नाम शामिल है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल-प्रियंका का नाम शामिल है. इसके अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम दिल्ली में प्रचार करते नजर आएंगे.
कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में दिल्ली पीसीसी चीफ देवेंद्र यादव और सुप्रिया श्रीनेत, संदीप दीक्षित का भी नाम शामिल है. पार्टी ने पूर्व सीएम, राज्यसभा और लोकसभा सांसद, पूर्व सांसदों के अलावा मौजूदा सीएम, डिप्टी सीएम तथा अपने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं सहित 40 नेताओं का नाम शामिल है.
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जन प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 77(1) के तहत हमने स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है जो कि 5 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे.
ये है कांग्रेस के स्टार प्रचारक
1. मल्लिकार्जुन खरगे
2. सोनिया गांधी
3. राहुल गांधी
4. प्रियंका गांधी
5. के सी वेणुगोपाल
6. अजय माकन
7.काजी निजामुद्दीन
8. देवेंद्र यादव
9.अशोक गहलोत
10. हरीश रावत
11.मुकुल वासनिक
12. कुमारी सैलजा
13. रणदीप सिंह सुरजेवाला
14. सचिन पायलट
15, सुखविंदर सिंह सुक्खू
16. रेवंत रेड्डी
17. डीके शिवकुमार
18. चरणजीत सिंह चन्नी
20. दीपेंद्र हुड्डा
21. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग
22. अखिलेश प्रसाद सिंह
23. सलमान खुर्शीद
24. जेपी अग्रवाल
25. पवन खेड़ा
26. इमरान प्रतापगढ़ी
27. कन्हैया कुमार
28. सुप्रिया श्रीनेत
29. अलका लांबा
30. इमरान मसूद
31. संदीप दीक्षित
32.सुभाष चोपड़ा
33. चौधरी अनिल कुमार
34. राजेश लिलोठिया
35. उदित राज
36. अभिषेक दत्त
37. हारून युसूफ
38. सुखपाल सिंह खैरा
39. जिगनेश मेवाणी
40. राजेंद्र पाल गौतम
LAC पर संवेदनशील हालात! आर्मी चीफ के बाद अब विदेश मंत्रालय ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को इंडिया गठबंधन के किसी भी सहयोगी गठबंधन का साथ मिलता नजर नहीं आ रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक