दिल्ली। कांग्रेस ने अपनी पार्टी के दिग्गज और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को अब पूरी तरह से साइड लाइन कर दिया है।
अब दिग्गज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पार्टी के स्टार प्रचारक नहीं रहे। पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता और महासचिव पद से हटाने के बाद अब पश्चिम बंगाल के लिए स्टार प्रचारकों की सूची से भी उनका नाम हटा दिया गया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी तीस स्टार प्रचारकों की सूची में ग्रुप 23 के नेताओं को शामिल नहीं किया गया है। पार्टी ने कहा है कि राहुल गांधी बंगाल में प्रचार अभियान का हिस्सा रहेंगे। कांग्रेस गुलाम नबी आजाद को लगातार हाशिये पर डालती जा रही है।
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बंगाल में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेना चाहेंगे। उन्होंने कहा था कि वह चालीस साल से पार्टी के स्टार प्रचारक रहे हैं। वह इस भूमिका को आगे भी निभाना चाहेंगे। कांग्रेस नेतृत्व से रिश्तों में आई खटास और बगावती तेवर के बाद पार्टी ने उनको किनारे लगाना शुरू कर दिया है, देखना है कि अब आजाद क्या कदम उठाते हैं।