दिल्ली. फेसबुक पर डेटा चोरी होने का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टियां डेटा चोरी के मामले को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटी हैं.

कांग्रेस ने भाजपा पर मोदी एप द्वारा लोगों की निजी जानकारी अमेरिकी कंपनी को भेजने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर लोगों की निजी जानकारी सिंगापुर स्थित फर्म भेजने का आरोप लगाया है.

एक विदेशी हैकर ने ट्वीट कर बताया कि नमो एप के यूजर्स की जानकारी थर्ड पार्टी को दी जा रही हैं. इसके बाद एहतियात बरतते हुए कांग्रेस ने सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपना एप हटा लिया है. इसके साथ ही पार्टी ने अपनी आधिकारिक मेंबरशिप वेबसाइट भी हटा ली है.