गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में चुनावी रण साधने के लिए नेता अभी से जुड़ गए हैं. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी जमीनी स्तर पर अपनी नींव मजबूत करने की कवायद कर रही है. इसी बीच आज एक अनोखा मामला सामने आया. कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने रोचक संकल्प लिया है, जिससे कार्यकर्ताओं में जोश भर गया. उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली. कार्यकर्ताओं ने इस रोचक संकल्प को लेते ही चुनावी रण मजबूत करने में कूद पड़े हैं, लोगों से जाकर मिल रहे हैं. कांग्रेस सरकार की विचारधारा और सीएम बघेल के किए गए विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं, ताकि बीजेपी की अभेद किला को भेदने में कामयाबी मिल सके.

 दरअसल, हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने देवभोग में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. पूर्व में खुले छोटे कार्यालय के साथ ही अन्य समस्याओं को देखते हुए पार्टी ने नया कार्यालय खोला है. इस दौरान रोचक संकल्प से पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा. मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों को संबोधन के बाद विनोद तिवारी ने पार्टी पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया. जब तक बिन्द्रानवागढ़ में कांग्रेस का विधायक नहीं बनेगा, तब तक इस कार्यालय में भी कुर्सी नहीं लगेगी, न ही कोई पदाधिकारी यंहा कुर्सी पर बैठेगा.

बिन्द्रानवागढ़ भाजपा का अभेद किला

बता दें कि बिन्द्रानवागढ़ में विधानसभा के पिछले 3 चुनाव भाजपा जीतते आई है. 2018 कि लहर में भी कांग्रेस को यंहा हार का सामना करना पड़ा था. पूरे बिन्द्रानवागढ़ में देवभोग और अमलीपदर ब्लॉक के 180 गांव ऐसे है. जहां 78 फीसदी वोट भाजपा के पक्ष में पड़ती है. मतों का यह प्रतिशत हर साल बढ़ता है. इसी इलाके की वजह से भाजपा बिन्द्रानवागढ़ को अपना अभेद किला मानती है. शायद इसी किले को तोड़ने कांग्रेस ने ऐसा संकल्प लेकर कार्यकर्ताओं को अभी से रिचार्ज करना शुरू कर दिया है.

मिशन 2023 जीतने दिए सुझाव
मिशन 2023 जीतने के लिए तिवारी ने पदाधिकारियों को आवश्यक बातों को बताते हुए कहा कि पिछली सरकार की तुलना में कांग्रेस की भुपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचना जरूरी है. पार्टी में दायित्व निर्वहन करने वाले सभी पदाधिकारियों की सक्रियता जरूरी है. सरकार और संगठन से प्रभावित होकर हमसे जुड़ने वाले को भी जोड़ें. यह भी कहा कि कौरवों की भीड़ ने नहीं पांडवों की सीमित सेना ने मैदान में जीत हासिल किया था, इसलिए जोड़ते वक़्त ऐसे लोगो को ध्यान रखें, जिनसे संगठन की हित हो.

यह सरकार उद्योगपतियों की नहीं बल्कि गांव गरीब की सरकार है. किसान का बेटा हमारा मुखिया है. पहले की सरकार ने कांग्रेस की बहुमत वाले गांवों के साथ भेदभाव किया, अब सबको समान नजरो से देख कर सर्वागीण विकास कर रहा है. आज जरूरत मंद के लिए काम करेंगे, तभी आगे जाकर उनसे हम काम करा सकेंगे.

आपसी मतभेद भुलाकर अभी से एक जुट होने की बात तीवारी ने कही है. ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारी दुर्गाचरण अवस्थी, धनसिंह मरकाम,अरुण मिश्रा, अरुण सोनवानी,उमेश डोंगरे ने भी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर एक जुटता पर बल दिया.

सोदर कश्यप, जयकुमार यादव , लंबोधर ध्रुवा, बिरबाहू चंद्राकर, राजेंद्र ठाकुर,सानन्दों ध्रुवा, बसंत कुमार, टिकेंद्र बीसी, गोपाल कृष्ण बीसी, भोजलाल मांझी, जागेश्वर तांडिल्य, सिद्धार्थ निधी, ओंकार पात्र, पंकज बीसी, निशु बघेल, भुनेश्वर प्रधान, परमेश्वर नागेश, जयशन नागेश, चिराग ठाकुर, चितरंजन मांझी, दीपक तिवारी, नवीन सेन, धनेश्वर यादव, महेंद्र नेताम, नरबल सोनवानी, नागेश, जगत बीसी , टीकधर मांझी , छबिलाल मांझी,दानेश्वर यादव,दीपक तिवारी, भूपेश बघेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला