राकेश चतुर्वेदी/अमृतांशी जोशी,भोपाल। महंगाई के खिलाफ मप्र में आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महंगाई मुक्त भारत आंदोलन की शुरुआत की. कमलनाथ ने ढोल मंजीरा, थाली, ताली, घंटा बजाया. महंगाई डायन खाय जात है का भजन गाकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. हर ज़िले में एक साथ महंगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया जा रहा. इस प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेता भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज देश का हर वर्ग महंगाई से त्रस्त है. प्रदेश के बेरोजगार व्यापमं घोटाले को झेल रहे हैं. किसान खाद और बीज के लिए परेशान हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैक्ट्री खोल ली है, वह जमकर झूठ बोल रहे हैं. देश में लगातार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं. आज हर वस्तु महंगाई की शिकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी दाढ़ी बढ़ती है, उतना ही पेट्रोल डीजल के दामों में उछाल आता है. पीएम मोदी से आव्हान करूंगा कि दाढ़ी बढ़ाने का काम कम करें, ताकि पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस दाम कम हो सके.

Petrol-diesel price: 6 रुपये 40 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, 10 दिन में 9वीं बार बढ़े तेल के दाम, 20 रुपये तक बढ़ सकती है कीमत

बीजेपी नेताओं ने दिया ये रिएक्शन

कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि कांग्रेस के पास ताली और थाली के अलावा कुछ नहीं बचा है. उन्हें प्रदर्शन करने दो, हमें मंथन करने दो. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि समझदारों को पता है पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बाद रहे हैं. समझदारों को प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.

बीजेपी की प्रदेश सहप्रभारी पंकजा मुंडे ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम पर कहा कि जैसे बढ़े हैं वैसे कम भी होंगे. कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि शिवराज जी ने कई योजनाएं लागू की, जिनसे राहत मिली. कांग्रेस को मप्र सरकार की योजनाएं नहीं पच पा रही हैं.

पुलिस है या जल्लाद! सट्टा खिलाने के आरोप दो युवक को थाने पकड़कर ले आई पुलिस, फिर बेहरमी से की पिटाई, जख्म के निशान बर्बरता की दे रहे गवाही

बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. चुनाव खत्म होने बाद जब से तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है, तब से थमने का नाम नहीं ले रही है. आज गुरुवार को 10 दिन में 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब तक 6 रुपये 40 पैसे पेट्रोल-डीज़ल महंगा हो चुका है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus