रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रदेश के सभी वर्गो और आम नागरिकों से महत्वपूर्ण सुझाव देने की अपील की है. साथ ही समिति ने पार्टी के सभी संगठनों,मोर्चों,पदाधिकारियों सहित सदस्यों से भी आगामी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव मांगे हैं.
इन सभी लोगों को छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के कार्यालय में अपने अपने सुझाव भेजने की अपील की गई है.इस चुनाव समिति कार्यालय का प्रभारी नीलाभ दुबे को नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि कल ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की घोषणा की गई थी जिसमें नेता प्रतिपक्ष को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है साथ ही इस समिति में डा. चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर, धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे, करुणा शुक्ला, सत्यनारायण शर्मा, अरुण वोरा, रमेश वर्ल्यानी, शिशुपाल सोरी, रामदयाल उइके, शिव कुमार डहरिया, राजेश तिवारी को भी शामिल किया गया है.