रायपुर। भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के द्वारा मंत्री कवासी लखमा का आपत्तिजनक मीम सोशल मीडिया में पोस्ट करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने इसे हिन्दू धर्म और आदिवासियों का अपमान बताया है. विकास तिवारी ने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रवक्ता ने यह आपत्तिजनक मीम पूर्व सीएम रमन सिंह के इशारे पर पोस्ट किया था.

विकास तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि यह बात सभी लोग जानते हैं कि भाजपा मीडिया विभाग में डॉ. रमन सिंह के सबसे करीबी प्रवक्ता गौरीशंकर ही हैं. विकास तिवारी ने आरोप लगाया कि जब जोमेटो के एक कर्मचारी के साथ दुर्घटना और मारपीट के मामले में एफआईआर के दौरान महिला पुलिस इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी की गई. जब उनके विरुद्द अपराध दर्ज किया गया तो डॉ रमन सिंह ने अपने प्रवक्ता का खुलकर साथ दिया था.

प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि अब जब भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक बेहद आपत्तिजनक मीम बनाकर सुहागनों के त्यौहार करवाचौथ का मखौल उड़ाया गया. आदिवासी मंत्री कवासी लखमा को शराब की बोतल पकड़ कर करवाचौथ जैसे पवित्र त्योहार और मजाक उड़ाया है इससे हिन्दू धर्म का अपमान हुवा है और आदिवासी समाज को शराब पीने वाला साबित किया जा रहा है. इसे देख प्रदेश के लाखो आदिवासी समाज अपमान महसूस कर रहे है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से पूछा है कि क्या वह भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के पक्ष में खड़े हैं? क्या वह अपने सबसे निकट प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास को हिंदू धर्म के अपमान और आदिवासी समाज का अपमान करने वाला आपत्तिजनक मीम बनाने का आदेश नहीं दिया था? इस सवाल का जवाब पूर्व मुख्यमंत्री से सुहागन महिलाएं और आदिवासी समाज तत्काल चाहता है.