अहमदाबाद। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की. अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रोहन गुप्ता ने यह कदम अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के तीन दिन बाद उठाया है. इस कदम के पीछे उन्होंने एक वरिष्ठ नेता द्वारा “लगातार अपमान” और “चरित्र हनन” का हवाला दिया है. इसे भी पढ़ें : बदल गया कश्मीर… शीर्ष अलगाववादियों के परिजनों ने हलफनामे के जरिए भारत के प्रति जताई वफादारी…
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित पत्र में गुप्ता ने लिखा, “मैंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का अपने जीवन का सबसे कठिन निर्णय लिया. अब मैं संचार विभाग से जुड़े नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन के कारण पिछले 15 वर्षों तक पार्टी की सेवा करने के बाद पार्टी छोड़ने का एक और सबसे कठिन निर्णय ले रहा हूं.”
इसे भी पढ़ें : केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, कहा- उनके अपने कर्मों के कारण हुई गिरफ्तारी…
गुप्ता ने नेता का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि अनाम नेता के व्यवहार से उन्हें “गंभीर मानसिक पीड़ा और तनाव” हो रहा था. “जिस व्यक्ति ने पिछले दो वर्षों से मुझे अपमानित किया है, जो व्यक्ति पिछले तीन दिनों में ऐसा करने से नहीं हिला है, मुझे यकीन है कि वह भविष्य में भी ऐसा करने से बाज नहीं आएगा और कोई भी उसे रोक नहीं पाएगा. लेकिन अब मैं अपने आत्मसम्मान पर कोई और हमला सहने के लिए तैयार नहीं हूं.”
इसे भी पढ़ें : इसरो ने लॉन्च किया पुष्पक विमान, भारत के भविष्य का है रियूजेबल प्रक्षेपण यान…
उन्होंने कहा, ”टूटे हुए दिल से मैंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है जो बहुत कठिन है लेकिन मेरे आत्मसम्मान की रक्षा के लिए जरूरी है. अब मेरी नैतिकता मुझे पार्टी में बने रहने की इजाजत नहीं देती है.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक