रजनी ठाकुर,  रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी की नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पी एल पुनिया ने लल्लूराम डाॅट काॅम से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में दावा किया है कि अगले साल प्रदेश में होने वाले चुनाव में कांग्रेस बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी. पुनिया ने कहा कि हर हाल में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

पी एल पुनिया ने कहा कि वह छत्तीसगढ़ से वाकिफ हैं. लगातार प्रदेश के दौरे पर आते रहे हैं. प्रदेश की राजनीति को बखूबी समझते हैं और कांग्रेस के तमाम नेताओं से उनके संबंध बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर किसी तरह की खेमेबाजी नहीं है. सभी एकजुट होकर आगामी चुनाव में पूरी ताकत लगाएंगे.

दिमाग में हैं स्ट्रेटजी

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने के बाद लल्लूराम डाॅट काॅम से सबसे पहले हुई बातचीत में पी एल पुनिया ने इस बात भी खुलासा किया मिशन 2018 की चुनावी स्ट्रेटजी उनके दिमाग में है. उन्होंने कहा कि जब वह छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे, तब अपनी स्ट्रेटजी स्थानीय नेताओं से साझा करेंगे.

पुनिया ने कहा 17 तारीख से पार्लियामेंट सेशन शुरू हो रहा है. सेशन के बीच ही वक्त निकालकर प्रदेश के दौरे पर आऊंगा.