नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मसले पर सभी ओर से बयानबाजी जारी है. बुधवार को पंजाब के सीएम ने खुद इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी थी, लेकिन इसके बाबजूद भी यह मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी को देखते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से बातचीत की है.

सोनिया ने दिए चन्नी को ये आदेश
आपको बता दें कि सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बातचीत की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने चन्नी से पूरे मामले की जानकारी ली और कहा कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा के मामले पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

चन्नी ने बनाई जांच कमेटी
चन्नी ने सोनिया गांधी को आश्वासन दिया कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है.

क्या है पूरा मामला?
बीते बुधवार यानी 5 दिसंबर को पंजाब के फिरोजपुर जिले (Firozpur Rally) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ा. इस दौरान पंजाब के हुसैनीवाला में एक फ्लाईओवर पर पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई. सुरक्षा में चूक के चलते पीएम को अपना दौरा रद्द कर वापस लौटना पड़ा.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला