इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। जिले के इटारसी में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने आज बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आए तो कांग्रेसियों ने भैंस को ज्ञापन सौंप दिया। हालांकि इस दौरान वह काफी नाराज हो गया और लोगों को सींग मारने के लिए दौड़ गया। 

यह भी पढ़ें: क्रांति ने ‘क्रांति’ कर दी…. विश्व विजेता खिलाड़ी को CM डॉ मोहन ने वीडियो कॉल पर दी शुभकामनाएं, क्रांति गौड़ से पूछा- मैच के पहले और बाद का हाल 

दरअसल शहर की अधिकांश सड़कों की हालत बदहाल हो चुकी है। सीमेंट की सड़कें गड्डो में तब्दील हो चुकी है। सड़कों पर पानी भरे होने से राहगीरो  और स्कूली बच्चों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पहले कांग्रेस सड़कों की बदहाली को लेकर आंदोलन भी कर चुकी है। बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें: टोल नाका में बड़ा फर्जीवाड़ाः नकली रसीद से शासन को लगा रहे लाखों का चूना, डंपर और ट्रैक्टर ट्राली के लिए अलग अलग रसीद

आज नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी ने अंतिम चेतावनी देते हुए नगरपालिका के अधिकारी को ज्ञापन देने आए। लेकिन मौके पर नगरपालिका के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। जिसके बाद कांग्रेसियों ने सड़क पर भैंस को ज्ञापन सौंप दिया। लेकिन शायद भैंस को प्रदर्शन में अपना इस्तेमाल सही नहीं लगा। जिससे नाराज होकर वह मौजूद लोगों पर सींग से प्रहार करने लगा। जिसके बाद सभी भागने लगे।

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने बताया कि अगर इसके बाद भी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H