रायपुर। राजधानी में इन दिनों प्रदेशभर की मितानिनें हड़ताल कर रही हैं. वे विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. बता दें कि ग्रामीण ही नहीं बल्कि शहरी इलाकों में भी मितानिनें स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी मानी जाती हैं. इनकी हड़ताल के कारण यहां स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं.

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा आज मितानिनों की हड़ताल को समर्थन देने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कल पूरे विश्व ने मदर्स डे मनाया है, तो वहीं प्रदेश में जो माएं हैं, वे हड़ताल पर बैठी हुई हैं. उन्होंने कहा कि इससे कुछ दिन पहले आंगनबाड़ी सहायिकाएं और कार्यकर्ता दीदियों ने भी विभिन्न मांगों के लिए हड़ताल किया. उन्होंने 45 दिनों तक हड़ताल किया, लेकिन अभी भी उनकी मांगों पर संशय बना हुआ है.

पंकज शर्मा ने कहा कि इस बार रमन सरकार को जनता के सहयोग से वे उखाड़कर ही दम लेंगे, क्योंकि भाजपा की सरकार ने लोगों का हक छीना है और लोग परेशान हैं.