कोरबा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा है कि “मैं छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करता हूं कि छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा के लिए और छत्तीसगढ़ और प्रत्येक छत्तीसगढ़िया के विकास के लिए कांग्रेस का साथ दें”.

चरणदास महंत ने कहा कि 15 सालों से लगातार छत्तीसगढ़ भाजपा के कुशासन का शिकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के हितों की रक्षा और उनके विकास की भाजपा को कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में नक्सलवाद चरम सीमा पर है, हमारे जवान आए दिन शहीद हो रहे हैं और प्रदेश की भाजपा सरकार केवल कड़ी निंदा कर रही है.

चरणदास महंत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है और प्रदेश की भाजपा सरकार केवल कड़ी निंदा कर रही है. प्रदेश के युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ कड़ी निंदा कर रही है. प्रदेश के शिक्षाकर्मी अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है. सरकार आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए भी कुछ नहीं कर रही है.

चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ की जनता से पूछा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2013 के अपने चुनावी घोषणा पत्र, जिसे स्वयं वे अपना संकल्प पत्र कहते हैं, उसमें जितने भी वादे किए थे, क्या वे वादे पूरे हुए? इतना ही नहीं बल्कि केंद्र में भी 2014 में भाजपा सरकार के आने के बाद कोई वादे पूरे नहीं हुए. उन्होंने कहा कि बिना किसी तैयारी के नोटबंदी के फैसले से भी जनता को केवल परेशानी का सामना ही करना पड़ा. कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद पर लगाम लगाने की बात कही गई थी, पर क्या ऐसा हुआ? कालाधन आने वाला था पर क्या ऐसा हुआ? महंत ने कहा कि इसके उलट भाजपा सरकार की सहमति से देश का धन लूटने वाले लोग जरूर देश के बाहर चले गए.

चरणदास महंत ने कहा कि आज तक देश का विकास कांग्रेस ने ही किया है और आगे भी वचनबद्ध हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा केवल जुमलेबाजी में ही व्यस्त रहती है. महंत ने कहा कि भाजपा आंकड़ों में ही विकास करती है, इसलिए अब छत्तीसगढ़ की जनता को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने की जरूरत है.

चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ की जनता को पूरा यकीन दिलाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 2018 में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में विजयी होकर हम छत्तीसगढ़ का चौतरफा विकास करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.