शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में पुलिस कस्टडी में हो रही मौतों और घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। कमलनाथ ने सरकार पर दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, किसान और गरीब को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ऐसा लग रहा है प्रदेश में दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग , किसान व गरीब को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है।चाहे नीमच की घटना हो या खरगोन , नेमावर की या अब खंडवा व डबरा की घटना हो, इसके उदाहरण सामने है।”
कमलनाथ ने कहा, खंडवा जिले के मांधाता थाने में एक ओबीसी वर्ग के युवक की पुलिस हिरासत में मौत की घटना हो या ग्वालियर के डबरा में एक आदिवासी महिला को बंदूक़ तानकर पेड़ से बांधकर मारपीट की घटना हो , यह घटनाएँ यह बता रही है आज शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है और किस प्रकार दलित ,शोषित ,पिछड़े वर्ग ,आदिवासी वर्ग के खिलाफ दमन व उत्पीड़न की घटनाएँ प्रदेश में रोज़ घट रही है। आज अपराधियों में ना कानून का खौफ बचा है और ना लोगों का कानून पर विश्वास , आज रक्षक ही भक्षक बनते जा रहे हैं।”
इसे भी पढ़ें ः ट्रैफिक सिग्नल पर अचानक युवती करने लगी डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गृहमंत्री ने कहा- होगी कार्रवाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक